Search Suggest

RAM kya hai? What is RAM in Hindi?

इस आर्टिकल मे हम RAM के बारे मे डिटेल मे बताया गया हैं। जैसे RAM kya hai, RAM Definition, रैम की परिभाषा क्या है, रैम के प्रकार, य
RAM kya hai, What is RAM in Hindi, RAM Definition, RAM ki Paribhasha


नमस्कार दोस्तो इस आर्टिकल मे हम RAM के बारे मे डिटेल मे बताने जा रहे हैं। इसमे हम बात करेंगे कि RAM kya hai, रैम की परिभाषा क्या है, रैम के प्रकार, यह कैसे काम करता है तथा इससे संबंधित और कुछ महत्वपूर्ण जानकरी। तो रैम के बारे मे डिटैल मे जानने के लिए इस आर्टिकल को अंत तक पढ़े।

यदि आप कंप्यूटर खरीदने के गए होंगे तो दुकानदार से जरूर सुने होंगे कि इस कंप्यूटर या लैपटाप मे इतने जीबी रैम है। या आनलाइन भी आपको लैपटाप के स्पेशिफिकेशन मे RAM देखने को मिल जाएगा।

ऐसे ही फोन खरीदते समय भी लोग RAM को जरूर देखते हैं। जिन्हे गेमिंग करना होता है या अच्छा परफारमेंस चाहिए होता है उन्हें ज्यादा रैम लेने के लिए बोला जाता है। तो दोस्तों क्या आप इसे जानते हैं कि लैपटाप, कंप्यूटर या फोन मे रैम का क्या यूज होता है और कितना रैम लेना चाहिए।

इस आर्टिकल को अंत तक जरूर पढ़ें इसके बाद आपको जब कभी भी अपना नया फोन या कंप्यूटर लेना होगा तो फिर सोचना नही होगा कौन सा रैम लूं और आप सही रैम का चुनाव कर पाएंगे।

तो चलिए शुरू करते हैं -

What is RAM in Hindi?

दोस्तों आपने मेमोरी के बारे मे जरूर सुना हो जो कि डेटा स्टोर करने के लिए यूज होता है। RAM भी एक प्रकार की ममोरी ही है जिसका फुल फाम Random Access Memory होता है। अब आप सोच रहे होंगे कि किस प्रकार का मेमोरी है तो सबसे पहले जान लेने हैं. मेमोरी दो प्रकार की होती है - Primary Memory & Secondary Memory

Primary Memory तीन प्रकार की होती है - RAM, ROM और Cache Memory. तो RAM, Primary Memory के अंतर्गत ही आता है, अब आपको समझ मे आ गया होगा। RAM को Main Memory भी कहते हैं। जब भी हम किसी साफ्टवेयर को ओपन करते हैं तो सबसे पहले इसका डेटा रैम मे ही स्टोर होता है फिर प्रासेसिंग होता है।

ऐसे ही जब हम किसी फाइल को ओपन करते है तो उसका डेटा भी रैम मे ही ओपन होता है। इसलिए ही यदि किसी भारी भरकम साफ्टवेयर जैसे कि गेमिंम साफ्टवेयर या फोटो एडिटिंग साफ्टवेयर को ओपन और रन करने के लिए ज्यादा GB के RAM की जरूरत होती है।

यदि हम कंप्यूटर को शटडाउन कर देते हैं तो रैम मे स्टोर हुआ डेटा नष्ट हो जाता है इसलिए रैम को Volatile Memory (अस्थ्यी मेमोरी) भी कहते हैं क्योंकि इसमे अस्थायी तौर पर डेटा स्टोर होता है।

अन्य कम्प्यूटर पार्ट्स की तरह RAM भी मदरबोर्ड पर स्थित होता है। अतः रैम Computer के Motherboard पर स्थित एक चिप (Chip) होता है जो कि मेन मेमोरी के रूप मे जाना जाता है।

RAM की परिभाषा (RAM Definition in Hindi)

Computer का वह मेमोरी या भाग जो किसी भी प्रोग्राम को रन या इंस्ट्रक्शन को पूरा करने के लिए आवश्यक अस्थायी डेटा को स्टोर करता है ताकि CPU द्वारा प्रोसेस किया जा सके, रैम कहलाता है। CPU कोई भी प्रोग्राम ओपन करते हैं तो सबसे पहले वह रैम मे ही ओपन होता जहां स्टोर डेटा को सीपीयू डायरेक्ट एक्सेसे करता है और वह प्रोग्राम हमारे सामने आसानी से खुल जाता है।

जब हम दोबारा उसी प्रोग्राम (साफ्टवेयर) को खोलते हैं तो रैम मे पहले से स्टोर डेटा के वजह से वह साफ्टवेयर जल्दी खुल जाता है यानि कम समय लगता है इसीलिए RAM को Random Access Memory कहते हैं।

लेकिन जब हम उस प्रोग्राम को या कंप्यूटर को बंद (शट डाउन) कर देते हैं तो रैम मे स्टोर डेटा नष्ट हो जाता है।

एक टिप्पणी भेजें