Types of Computer in Hindi: Computer ke Prakar
कम्प्यूटर को work, size और purpose के आधार पर तीन भागो मे बाँटा गया है।Work Size Purpose
1. Analog Computer
2. Digital, Miniframe, Mainframe, and Super Computer
3. Hybrid
Read This Also:
इसके अतिरिक्त कम्प्यूटर के विभिन्न प्रकार है जिसके बारे मे जानकारी हम नीचे दे रहे हैं।
Microcomputer:
Single user system और single cpu होता है। इसे घरो, स्कूलो और दुकानो मे इस्तेमाल किया जाता है।
उदाहरण के लिए - IBM PC, Personal Computer, Desktop, Laptop, Pentium MIcroprocessor, Apple Macintosh, Mobile, Smartphone, PDA, Embedded Computers,
Personal Computer:
जब हम बात करते है एक वर्ड PC जिसे न जाने कितनी बार आपने सुना और बोला होगा जिसे कहते है PC. हम अक्सर समझते है कि जिस भी कम्प्यूटर मे window install रहता है केवल उसे ही पर्सनल कम्प्यूटर कहते है
लेकिन दोस्तो PC का मतलब है एक ऐसा कम्प्यूटर जो single-user system होता है मतलब single user की पर्सनल जरूरतो को पूरा करे। इसलिए MAC भी PC के अंदर ही आता है। यह बेसिकली दो तरह का होता है: Desktop & Laptop
Desktop और Laptop इस्तेमाल मे होने वाले सबसे अधिक कामन कम्प्यूटर है। घरो मे, कामर्शियल यूज के लिए, मनोरंजन, डटा स्टोरेज के लिए काम मे लाते हैं
Desktop -
इसे डेस्क पर रखा जाता है तथा उसके बगल मे CPU Cabinate, Keyboard, Mouse, Monitor होता है यह पोर्टेबल नही होता। इसे एक जगह रखकर ही काम मे लाया जाता है। इसका साइज बड़ा होने से इसमे एडवांस्ड कंपोनेन्ट लगा सकते है जो इसकी क्षमता को बढ़ाने का काम करता है।
इसे आप व्यावसायिक और एजुकेशन संस्थानो मे use किया जाता है। इसके अतिरिक्त साधारणतः वर्ड प्रोसेसिंग, अकाउंटिंग मे भी इस्तेमाल किया जाता है।

Desktop Computer
Laptop -
इसे नोटबुक भी कहते है। यह पोर्टेबल होता है जिसे आसानी से ले जाया जा सकता है। साधारण लेपटाप की बात करे तो यह डेस्कटाप की तुलना मे कम पावरफुल होता है लेकिन अपनी पोर्टेबिलिटी के कारण यह लोगों के बीच ज्यादा पापुलर रहता है।
यह Portable Computer होता है जिसके सभी component integrated होते हैं।

Laptop
Netbook -
इसका साइज लैपटाप से छोटा होता है जो पहले यूज होता था इसके प्रोसेसेर की क्षमता कम थी तथा इसे बेसिक टास्क ही किये जाते थे जैसे- MS Word, Excel, Powerpoint, Internet Browsing.
Mobile/Tablet -
आज हम Mobile phone, touchschreen, tablet का यूज करते है जिसे हम कही भी ले जा सकते है। शुरू मे इसे सीमित कामो के लिए यूज करते थे लेकिन अब इसका इस्तेमाल Gaming, Video, Camera के लिए होने लगा।

Tablet
Workstation:
यह पर्सनल कम्प्यूटर की तरह ही होता है लेकिन इससे अधिक पावरफुल माइक्रोप्रोसेसर रखता है। इन्हे कुछ सेलेक्टिव कामो के लिए डिजाइन किया जाता है। जैसे - 3 D Graphics, Animation
Others:
कई डिवाइसेज मे small computer embedded रहता है जैले Smart TV, Card, Microwaves जिसे उस डिवाइस के हिसाब से कुछ टास्क को करने के लिए प्रोग्राम्ड किया जाता है।
Minicomputer:
इसमे माइक्रोकम्प्यूटर की तुलना मे अधिक मेमोरी होता है तथा वेबसर्वर, डाटाबेस, गेमिंग सर्वर मे यूज किया जाता है। यह multi-user system होता है जिसके जरिये 100-200 यूजर्स एक समय मे एक साथ काम कर सकते है।
जैसे - MAGNUM, VAX
Mainframe Computer -
इसमे मल्टीपल प्रोसेसर लगा होता है जिससे फास्ट काम करता है। इसकी प्रोसेसिंग पावर मिनिकम्प्यूटर, पर्सनल कम्प्यूटर, सर्वर तथा वर्कस्टेशन से अधिक होती है। इसे Institutes & Organization द्वारा प्रयोग मे लाया जाता है जहां कई सारे यूजर द्वारा बल्क डाटा प्रोसेसे किया जाता है। इस पर सैकड़ो या हजारो यूजर्स एक साथ काम कर सकते है।
इनका इस्तेमाल बैंकिंग, कारपोरेट, एयरपोर्ट, कालेज मे होता है।
Exa- IBM Z, UNIVAC
Supercomputer:
सुपर कम्प्यूटर सबसे तेज और एक्सपेंसिव कम्प्यूटर होते है। इनकी संग्रहण क्षमता सबसे अधिक तथा साइज काफी बड़ा होता है इसमे मल्टीपल सीपीयू रखा जाता है जिससे कई लाखों instruction को एक साथ कर सकते है।
Multiprocessing होता है जिससे इस पर कई व्यक्ति एक साथ कार्य कर सकते है। अब तक के सभी कम्प्यूटरो मे यह सबसे पावरफुल होते है।
यह किसी क्रिटिकल टास्क को करने के लिए डिजाइन किये जाते है जैसे nuclear science, weather forecasting, rocket launching, space exploration.
इसके उदाहरण है CRAY-1, Summit, Param, Deep Blue, Seirra.
यह पर्सनल कम्प्यूटर की तरह ही होता है लेकिन इससे अधिक पावरफुल माइक्रोप्रोसेसर रखता है। इन्हे कुछ सेलेक्टिव कामो के लिए डिजाइन किया जाता है। जैसे - 3 D Graphics, Animation
Others:
कई डिवाइसेज मे small computer embedded रहता है जैले Smart TV, Card, Microwaves जिसे उस डिवाइस के हिसाब से कुछ टास्क को करने के लिए प्रोग्राम्ड किया जाता है।
Minicomputer:
इसमे माइक्रोकम्प्यूटर की तुलना मे अधिक मेमोरी होता है तथा वेबसर्वर, डाटाबेस, गेमिंग सर्वर मे यूज किया जाता है। यह multi-user system होता है जिसके जरिये 100-200 यूजर्स एक समय मे एक साथ काम कर सकते है।
जैसे - MAGNUM, VAX
Mainframe Computer -
इसमे मल्टीपल प्रोसेसर लगा होता है जिससे फास्ट काम करता है। इसकी प्रोसेसिंग पावर मिनिकम्प्यूटर, पर्सनल कम्प्यूटर, सर्वर तथा वर्कस्टेशन से अधिक होती है। इसे Institutes & Organization द्वारा प्रयोग मे लाया जाता है जहां कई सारे यूजर द्वारा बल्क डाटा प्रोसेसे किया जाता है। इस पर सैकड़ो या हजारो यूजर्स एक साथ काम कर सकते है।
इनका इस्तेमाल बैंकिंग, कारपोरेट, एयरपोर्ट, कालेज मे होता है।
Exa- IBM Z, UNIVAC
Supercomputer:
सुपर कम्प्यूटर सबसे तेज और एक्सपेंसिव कम्प्यूटर होते है। इनकी संग्रहण क्षमता सबसे अधिक तथा साइज काफी बड़ा होता है इसमे मल्टीपल सीपीयू रखा जाता है जिससे कई लाखों instruction को एक साथ कर सकते है।
Multiprocessing होता है जिससे इस पर कई व्यक्ति एक साथ कार्य कर सकते है। अब तक के सभी कम्प्यूटरो मे यह सबसे पावरफुल होते है।
यह किसी क्रिटिकल टास्क को करने के लिए डिजाइन किये जाते है जैसे nuclear science, weather forecasting, rocket launching, space exploration.
इसके उदाहरण है CRAY-1, Summit, Param, Deep Blue, Seirra.
